क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) क्या होता है ?
ये दीखता तो एक साधारण सा प्रशन है ! क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) क्या होता है? बहुत से लोग मुझसे ये पूछते ये क्या होता है ! ये है बहुत ही साधारण सा प्रशन लेकिन इसका जवाब उतना ही कठिन है !
क्रॉसड्रेस्सेर (Crossdresser) वो लोग होते है जिन्हे अपने से विपरीत लिंग के कपडे पहनना और उनके जैसे रहना अछा लगता है ! जैसे की किसी पुरुष को स्त्री के वस्त्र पहनना अच्छा लगता है उसे महिलाओ जैसे रहना अच्छा लगता है तो हम उन्हें क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) कहते है!
क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) २ प्रकार के होते है :-
१) महिला से पुरुष बनें (Feamle To Male ):
२) पुरुष से महिला बने (Male To Female) :
पहली प्रकार के क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) में वो आते ह जो महिलाये जिन्हे पुरुष जैसे रहना अच्छा लगता है ! उनेह पुरुष की भांति कपडे पहनना बतार्व करना पसंद होता है ! उन्हें पुरुष की भांति जीवन जीना अच्छा लगता है ! ये शरीर से तो महिला होती है पर उनका दिल व दिमाग पुरुष की भांति होता है वो खुद को पुरुष जैसा ही समझती है !ये महिलाये पुरुषो की भांति व्यव्हार आचार करती है ! और उनकी पसदं वो वैसे ही होती है!
दूसरी प्रकार के क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) वो होते है जो पुरुष जिन्हे महिलाओ जैसे रहना अछा लगता है ! उन्हें महिलाओ की भांति सजना सवरना श्रंगार करना बहुत अच्छा लगता है ! इन्हे महिलाओ के वाटर बहुत प्यारे होते है ! ये शरीर से तो पुरुष होते है परन्तु इनकी दिल व दिमाग में एक स्त्री ही रहती है ! ये खुद को एक महिला की भांति ही समझते है ! महिलाओ की तरह वस्त्र पहनना सज श्रंगार करना इनको बहुत प्यारा होता है !
क्रॉसड्रेस्सिंग (Crossdressing)एक बहुत ही अलग किस्म का शौक होती है एक बार जिन्हे लगा जाता है ये शौक फिर उनसे दोबारा नही छूटता है ! क्रॉसड्रेस्सिंग(Crossdressing) क्रॉसड्रेस्सेर(Crossdresser) को इतनी प्यारी होती है की ये इसके लिए किसी भी हद तक जाने को रहते है !