Meet Anjali Ameer

Meet Anjali Aeet


मलयालम सुपरस्टार ममूटी जल्दी ही अपनी फिल्म में को-स्टार अंजलि अमीर को इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं। अंजलि ट्रांससेक्सुशल मॉडल हैं और इस फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी। तमिल और मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर राम की यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। फिल्म के तमिल वर्जन का टाइटल 'पेरन्बु' है, जबकि मलयालम फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। 20 साल की उम्र में अंजलि ने कराया सेक्स चेंज...


मॉडल से एक्ट्रेस बनी अंजलि ने 20 साल की उम्र में सेक्स चेंज सर्जरी कराई। अंजलि का जन्म केरल के कोझिकोड शहर में एक ऑर्थोडॉक्स मुस्लिम फैमिली में हुआ। अंजलि के जन्म के कुछ साल बाद मां की मौत हो गई। बाद में पिता भी नहीं रहे। अंजलि के मुताबिक, उसे हमेशा से फेमिनाइन (स्त्रीत्व) का अहसास होता था और वो लड़की बनना चाहती थी। 

ट्रांसजेंडर कम्युनिटीज के बीच अंजलि ने गुजारे कई साल...

- 10वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने सोच लिया था कि मुझे अपनी सेक्स चेंज सर्जरी कराना है। 
- हालांकि शुरुआत में यह मेरी फैमिली के लिए एक्सेप्टेबल (स्वीकार्य) नहीं था। ऐसे में मैंने अपना घर छोड़ दिया। 
- मैं कोयम्बटूर और बेंगलुरु में कई सालों तक ट्रांसजेंडर कम्युनिटीज के बीच रही। वो मेरे लिए काफी स्ट्रगल के दिन रहे।

बाद में मेरी फैमिली ने मुझे एक्सेप्ट किया...

- बाद में मुझे मेरी फैमिली ने वैसे ही स्वीकार किया जैसी मैं हूं। वो मुझे सपोर्ट करने लगे और मेरी स्ट्रेन्थ बन गए। 
- एक्टिंग मेरे लिए शुरू से ही पैशन था। जब मैं छोटी थी तो यूथ फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करती थी। मुझे लगता था कि एक्टिंग से ही सही मायनों में मेरी पर्सनैलिटी निखर कर सामने आएगी।


ट्रांससेक्शुअल होने की वजह से मुझे टीवी शो से निकाला...

- मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में बहुत सारे लोग, यहां तक कि मैनेजर भी नहीं जानता था कि मैं ट्रांससेक्शुअल हूं। हालांकि जब बाद में पता चला तो मुझे टीवी शो से बाहर निकाल दिया गया था। 
- इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं अपनी सेक्सुअलिटी को रिवील करूंगी। मैं लोगों को बताऊंगी कि मुझे ट्रांससेक्सुअल होने पर गर्व है। मैं लोगों को बताऊंगी कि मैंने सेक्स चेंज कराया है। मैं कोई ट्रांसजेंडर नहीं हूं।

बतौर आर्टिस्ट पहचान बनाना चाहती हूं : अंजलि

- अंजलि के मुताबिक, मैं बतौर आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाना चाहती हूं, न कि ट्रांससेक्शुअल आर्टिस्ट।
- जब लोग ममूटी को मेल आर्टिस्ट नहीं कहते, काव्या माधवन को फीमेल आर्टिस्ट नहीं कहते तो फिर मुझे ट्रांससेक्शुअल आर्टिस्ट क्यों कहा जाना चाहिए। मैं भी चाहती हूं कि लोग मुझे बतौर आर्टिस्ट ही पहचानें।

तमिल और तेलुगु फिल्मों से भी है ऑफर...
- अंजलि का कहना है कि मलयालम के बाद उन्हें तमिल और तेलुगु फिल्मों से भी ऑफर है। इसके अलावा अगर मुझे बॉलीवुड से अच्छे रोल ऑफर हुए तो मैं वहां भी काम करूंगी।

ममूटी ने ही डायरेक्टर को मेरा नाम बदलने की सलाह दी...

अंजलि ममूटी के साथ फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी है। अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अंजलि ने एक इंटरव्यू में बताया कि ममूटी ने ही डायरेक्टर राम को उसका नाम अंजलि रखने की सलाह दी।

ममूटी और डायरेक्टर राम के साथ करने का शानदार एक्सपीरियंस...
ममूटी के साथ फिल्म को लेकर अंजलि ने कहा- उनके और डायरेक्टर राम के साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा। शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस थी, लेकिन ममूटी ने शूटिंग के दौरान मुझे काफी इनकरेज और सपोर्ट किया।

Source : Click Here